• Breaking News

    नांगल सिरोही के अन्दर की सड़क के लिए मिला बजट, तीन और सड़क भी शामिल

    नारनौल, 10 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    प्रदेश सरकार ने महेंद्रगढ़ हलके की चार सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 11 करोड़ 85 लाख 80 हजार राशि की मंजूरी दी है। जिनमें नारनौल- दादरी मार्ग का गांव नांगल सिरोही के अन्दर का हिस्सा शामिल है। नांगल सिरोही में बाईपास का काम चल रहा है, किन्तु अन्दर की पुरानी सडक़ पूरी तरह टूटी होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं| 
    लोकनिर्माण विभाग की ओर से पिछले दिनों महेंद्रगढ़ क्षेत्र की सडक़ों का एस्टीमेट तैयार किया था। इनमें से चार सडक़ों के सुधारीकरण की मंजूरी सरकार ने दे दी है। इस बारे बीएंडआर विभाग के पास शनिवार पत्र भी आ गया है। इस पत्र के मुताबिक महेंद्रगढ़ विधानसभा की चार सडक़ों पर 11 करोड़ 85 लाख 80 हजार की राशि खर्च होंगी। इनमें नांगल सिरोही से खेडकी गांव की ओर जाने वाली सडक़ पर 2 करोड़ 25 लाख 7 हजार खर्च होंगे। नांगल सिरोही से निम्बी छाजियावास गांव की ओर जाने वाली सडक़ के सुधारीकरण पर 1 करोड़ 74 लाख 4 हजार की राशि खर्च होगी। वहीं कनीना-महेंद्रगढ़ रोड पर किलोमीटर नंबर 47.85 से 51.75 तक दूरी वाली सडक़ पर 3 करोड़ 80 लाख 92 हजार की राशि खर्च होगी। वहीं नारनौल-महेंद्रगढ़ के बीच गांव नांगल सिरोही से गुजर रहे सड़क मार्ग के सुधारीकरण पर 4 करोड़ 5 लाख 77 हजार की लागत आएगी| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs