जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा ढोसी की पहाड़ी के नजदीक करीब 2 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोडफ़ोड़ की गई। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई से उक्त कॉलोनी में प्लाट लेने वाले लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। यहां पर जिला नगर योजनाकार की टीम ने पांच चारदीवारी, 4 डीपीसी व सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़ दिए।
जिला नगर योजनाकार को खबर मिली थी कि ढोसी की पहाड़ी के नजदीक करीब 2 एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। यह कॉलोनी नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से बिना लाइसेंस या अनुमति लिए विकसित की जा रही है। कॉलोनी में रोड नेटवर्क में बिछाए गए हैं। सूचना के आधार पर डीटीपी की टीम ने कॉलोनी में बनी पांच चारदीवारी, चार डीपीसी व सभी कच्चे रोड नेटवर्क को पीले पंजे से उखाड़ दिया।
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने बताया कि नियंत्रित शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य बिना विभागीय अनुमति के नहीं किया जा सकता। इसके लिए नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से लाइसेंस लेना पड़ता है। वहीं कृषि भूमि को रिहायशी भूमि या वाणिज्यिक भूमि में परिवर्तन के लिए एनओसी लेनी पड़ती है। जिसके बाद ही वहां पर कॉलोनी विकसित की जा सकती है।