नारनौल, 17 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव पटीकरा में किसान के कुएं के पास बने कमरे से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इस बारे में पीडि़त किसान ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव पटीकरा के जगजीत सिंह ने बताया है कि उसने अपने कुएं पर एक कमरा बनाया हुआ है। गत दिवस वह कुएं पर गया तो उसने देखा कि कुएं के पास बने कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने जब कमरे के अंदर देखा तो पाया कि अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। चेक करने पर पाया कि कमरे के अंदर रखा एक गैस सिलेंडर, 15 प्याज के कट्टे, फव्वारा सेट के 10 नोजल के अलावा एक आरी व अन्य छोटा-मोटा सामान चोर चुरा ले गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।