शनिवार एक जुलाई को रेवाड़ी रोड, नारनौल स्थित सीएल फार्म हाउस में विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है|
उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला-सत्र न्यायाधीश राकेश यादव ने देते हुए बताया कि एक जुलाई 2023 शनिवार को दोपहर 11 बजे, सीएल फार्म हाउस, रेवाड़ी रोड, नारनौल पर एक विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद एवं महेंद्रगढ़ से विधायक व पूर्व सीपीएस राव दान सिंह होंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में भाग पहुँचने और अपने प्रिय नेताओं के विचार सुनने का आह्वान किया है|