नारनौल, 16 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने चोरी की बाइक पर घूम रहे व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दिनेश उर्फ जोनी वासी भोजावास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
गांव गढ़ी रूथल के रहने वाले अंकित ने थाना शहर नारनौल में बाईक चोरी की शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि वह आईटीआई में वर्कशॉप अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। दिनांक 13 जून को उसने अपनी मोटरसाइकिल आईटीआई में बनी पार्किंग में लॉक करके खड़ी की थी, जो बाद में मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नारनौल क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपित को चोरी की बाईक सहित पकड़ लिया