• Breaking News

    गांव कलवाड़ी में किसानों के लिए लगाया कानूनी जागरूकता शिविर

    नारनौल, 30 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)। 
    जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आज गांव कलवाड़ी में किसानों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

    इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता गिरिबाला यादव ने किसानों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता कोई दान नहीं है। यह आपका संवैधानिक व कानूनी अधिकार है। यह जागरूकता अभियान किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए चलाया गया है।

    इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी डा. विकास ने एग्री हरियाणा डॉट ओआरजी पोर्टल पर किसान अपना पंजीकरण करवाकर सरकार व कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों का फायदा ले सकते हैं। कपास और बाजरा की फसलों में खाद का प्रयोग और उसमें होने वाले कीट और बीमारियों के बारे में अवगत कराया साथ ही उनका समाधान भी बताया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs