स्थानीय मालवीय नगर स्थित अंबेडकर भवन में हरियाणा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में आज संघ की आम सभा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ प्रधान विनोद कुमार ने की। कार्यक्रम का मंच संचालनमहासचिव जयसिंह नारनौलिया ने किया। बैठक में संघ के खजांची सुरेश कुमार द्वारा पिछले 6 माह में की गई सभी आय और व्यय का ब्यौरा दिया गया जिसको उपस्थित सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों व पदोन्नत हुए कमचारियों/अधिकारीयों को भी सम्मानित किया गया। इनमें जेईई एडवांस, नीट, गेट पास करने वाले, विभिन्न प्रतियोगिताएं में पदक प्राप्त करने वाले, आई जी यू मीरपुर टॉपर बच्चों के आलावा, पदोन्नत हुए शिक्षकों, प्राचार्य, उपजिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी आदि को भी सम्मानित किया गया| इसके अलावा पदोन्नत हुए बैंक मैनेजर , जेई आदि पदोन्नत होने वाले समस्त एससी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रधान जयनारायण, राजपाल गोरा, पूर्णमल नूनीवाल, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया, सुरेश चंद्र सरोहा, सुरेश जांगड़ा, प्रेम मांढैया आदि उपस्थित थे।