विभिन्न मांगों को लेकर स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के शिष्टमंडल ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रोहतक में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि वे विधानसभा सत्र के दौरान समान पेंशन, बस पास व दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने की आवाज को सरकार के सामने बुलंद करें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने शिष्ट मंडल सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग को विधानसभा सत्र में सरकार के समक्ष रखेंगे तथा उनकी सरकार बनने पर उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं तथा उनकी हर दुख तकलीफ को समझते हैं तथा उनकी सभी मांगे जायज हैं।
इस अवसर पर उमेद फौजी, बिजेन्द्र कोंट, धर्मपाल ग्रेवाल, जसबीर फौजी, सुरजभान बामला, बिजेन्द्र कोंट, रणबीर सांगवान, बलराज सिवाड़ा, रामअवतार गुप्ता, सतबीर फौजी, सुरेश किराड़, रामपाल यादव, राजेश रोहनात आदि उपस्थित रहे।