• Breaking News

    किन्नरों की जबरदस्ती पर दर्ज होगा जबरन वसूली का मुकदमा : एस पी

    नारनौल, 27 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    किन्नर यदि ख़ुशी के मौके पर जबरदस्ती करते हैं और उसकी शिकायत पुलिस को की जाती है तो पुलिस जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज करेगी | यह आश्वासन पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज नारनौल सैनी सभा और समाज के लोगों को दिया| 
    पिछले कुछ सालों से खुशी के पलों के समय किन्नर समाज द्वारा ली जाने वाली बधाई राशि में मनमानी और उस दौरान इनके अभद्र भाषा एवम रवैया के विरोधी में आज नारनौल सैनी सभा और समाज के लोगों ने डीसी व एसपी से मुलाकात करके एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विवाह, संतान जन्म व गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों पर किन्नर समाज ‘बधाई’ के नाम पर मर्जी के खिलाफ ज्यादा पैसा लेता है। कई बार हालात यह हो जाते है कि गाली-गलौच व झगड़े की नौबत आ जाती है। गरीब तबका हो या फिर साधन सम्पन्न परिवार, किन्नरों को उनके मन मुताबिक पैसा नहीं देता है तो परिवार पर ‘बद्दुआ’ लगने का डर दिखा मनमर्जी का पैसा वसूल लिया जाता है। यह वाक्या अधिकांश घरों में आए दिन देखने व सुनने को मिल रहा है। 
    सैनी सभा के प्रधान ने बताया कि सभा ने इस पर लगाम लगाने के लिए बीते माह 28 मई को समाज की आम बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया कि खुशी के पलों में किन्नर समाज को दी जाने वाली अधिकतम राशि 1100 रुपये ही होगी। सैनी समाज शहर में अन्य समाज को भी इस मुहिम में शामिल करेगा। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है।, जिसमें सुरेश पाल सैनी, कॉलेजियम सदस्य ईश्वरसिंह व सचिव भारत सैनी को शामिल किया है। सैनी सभा व यह कमेटी आपसी तालमेल से शहर के हर वार्ड वाइज एक छोटी कमेटी ओर गठित करेगी। यही नहीं, करीब पांच हजार पंपलेट तैयार करवाकर वार्ड वाइज वितरित व चस्पाएं किये जाएंगे। उसमें कमेटी सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर भी अंकित होंगे। किन्नर समाज से जुड़ा इंसान बधाई के नाम पर अधिक पैसे की डिमांड करता है तो प्रशासन के सहयोग से उस पर लगाम लगाने का कार्य कमेटी व समाज के लोग करेंगे। इसके बाद प्रत्येक रविवार को एक प्रतिनिधि मंडल वार्ड वाइज दौरा करेगा और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

    डीसी व एसपी से मिला सकारात्मक आश्वासन:

    किन्नर समाज के मनमाने रवैया के विरोध में आज जब सैनी सभा की मैनेजमेंट व अन्य लोग जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण से मिले तो जिला के दोनों ही आला अधिकारियों द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया। डीसी ने कहा इस तरह के मौके पर किन्नर समाज द्वारा जबरदस्ती ठीक नहीं है। बधाई की राशि सहमति और खुशी से ही होनी चाहिए। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि यदि किन्नर समाज का कोई सदस्य बधाई के नाम पर जबरदस्ती करता है या आम आदमी से अमर्यादित भाषा में बात करता है तो पीडि़त व्यक्ति मौके की वीडियो बनाकर डायल 112 पर सूचित करें। साथ ही इसकी शिकायत पुलिस को करें ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। एसपी ने यह भी आश्वासन दिया कि किन्नर समुदाय के प्रतिनिधि को बुलाकर इस बारे में दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे कि यदि किन्नर समाज का कोई सदस्य आम लोगों को इस तरह से परेशान करता पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
    इस मौके पर सभा के उपप्रधान रोहतास सैनी, महासचिव निहाल सिंह सैनी, सचिव भारत सैनी, केशियर बलवंत सैनी, बिशंभर दयाल बड़ा बाग, रामनिवास सैनी, कप्तान हरीश सैनी, मुखराम सैनी, बालकिशन सैनी, रामचंद्र सैनी पत्रकार, धर्मसिंह सैनी, इनेलो नेता जयसिंह सैनी, राजकुमार सैनी सुबेसिंह सैनी, सुरेशपाल सैनी, किशन बोहरा, कमल सैनी, विजय सैनी, हरीश एडवोकेट, संजय सैनी, रवि सैनी, ज्योति सैनी, कैलाश सैनी, ईश्वर सैनी, विरेंद्र सैनी, अरुण सैनी, भगवत मुंशी व मोहर सिंह मास्टर आदि उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs