• Breaking News

    पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश

    नारनौल, 15 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नागरिकों, वनस्पतियों और जीवों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डालने वाले पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। जिला महेंद्रगढ़ में पर्यावरणीय गिरावट को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की हॉट स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने की संकल्पना को सिरे चढ़ाने में सभी अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव के साथ डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट प्लान के संबंध में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों को दिए।
    डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनजीटी के आदेश अनुसार जिला में किसी भी नगर परिषद नगर पालिका में लीगेसी वेस्ट नहीं रहना चाहिए। इस पर नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि रघुनाथपुरा स्थित डंपिंग ग्राउंड पर अब कोई लीगेसी वेस्ट नहीं बचा है। कूड़े का निष्पादन साथ ही साथ हो रहा है। उन्होंने शेष शहरों में भी इसी प्रकार कूड़े का निष्पादन साथ ही साथ करने के निर्देश दिए। 
    उपायुक्त ने कहा कि ई वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट तथा प्लास्टिक वेस्ट के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। ऐसे में संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन सभी वेस्ट को नियमों के अनुसार ही निष्पादन किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ का डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट प्लान सभी विभागों की ओर से सलाह मशविरा करने के बाद तैयार हो चुका है। अब इस प्लान को आगामी 22 जून को अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। अगर अब भी इसमें कोई बदलाव करवाना चाहता है तो एक सप्ताह के अंदर करवा सकता है।
    डीसी ने नगर परिषद व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण को किसी भी प्रकार से क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती की जाए। बाजारों में पॉलिथीन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए। इसी प्रकार बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित वेस्ट भी निर्धारित स्थान पर ही डाला जाए। इसके अलावा अगर कहीं भी बिल्डिंग मटेरियल वेस्ट डालते हुए मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, डीएमसी अनुराग ढालिया, डीएसपी जितेंद्र कुमार, आरओ पोलूशन कुलदीप सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs