मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन सम्बन्धित एआईयूटीयूसी व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की जिला कमेटी की ओर से आज स्थानीय लघु सचिवालय पार्क में जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा की अध्यक्षता व एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना आज प्रात: 11 बजे से शुरू हुआ। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान ने कहा कि हम बेहद गरीब परिवारों से हैं तथा मामूली मानदेय पर काम करते हैं, वह भी पूरे साल का नहीं मिलता बल्कि साल में 10 महिने का ही दिया जाता है और वह भी समय पर नहीं मिलता| इसलिए हम बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के राज्य महासचिव व एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए सरकार से मिड डे मील कुक कम हैल्परर्स की न्याय संगत मांगों को स्वीकार करने की पुरजोर मांग की।
यूनियन की प्रमुख मांगों में हर माह समय पर मानदेय भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए, 12 महीने का मानदेय भुगतान किया जाए, 2 महीने की छुट्टियों का वेतन नहीं काटा जाए, मिड-डे मील कुक-कम-हैल्पर को नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, तब तक न्यूनतम वेतन 26000 रुपये लागू किया जाए, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए, रिटायरमेंट पर 3 लाख रुपये की पेंशन राशि एकमुश्त भुगतान की जाए, पन्द्रह बच्चों पर एक मिड-डे मील कुक-कम-हैल्पर रखी जाए, मंहगाई को देखते हुए ड्रेस की राशि 2000 रुपये सालाना की जाए और इस सत्र की भी राशि डाली जाए व मिड-डे मील का कार्य किसी भी निजी एजेन्सी को नहीं सौंपा जाए आदि शामिल हैं ।
धरने को एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत, ब्लाक प्रधान माया, अटेली प्रधान प्रेमलता, कनीना से सुमीत्रा, स्नेह लता, कौशल्या, शकुन्तला लीला, कुसुम, फूला, कृष्णा, कश्मीरा, संतरा, मुकेश कुमार ने सम्बोधित किया।