नारनौल, 16 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिलेभर में लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है| महेंद्रगढ़ और गाँव दोंगडा में फिर चोरी हो गई|
महेंद्रगढ़ की राम विहार कॉलोनी से चोरों ने एक घर में घुस कर सोने-चांदी के आभूषण व 18 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया। घर का मालिक अपनी पत्नी के साथ अपने लडक़े से मिलने गुरुग्राम गए थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
राम विहार कॉलोनी निवासी रामरतन ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह 14 जून शाम को लगभग 6 बजे अपने मकान पर अच्छे से ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ अपने लडक़े से मिलने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 4 में गया था। उसने मेदांता अस्पताल में अपना चेकअप भी करवाना था। उसने 15 जून सुबह 9 बजे का अपॉइंटमेंट भी ले रखा था।
रामरतन ने बताया कि उसके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। सुबह 4:30 बजे के बाद उसके घर के बाहर 2 बाइक खड़ी हुई थी। बाद में चोर बाइक को लेकर जा रहे थे। लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो चोर पैदल ही बाइक को ले जाने। पड़ोसी ने देखा कोई अनजान व्यक्ति बाइक ले जा रहा है तो उसने पूछा बाइक कहां ले जा रहे हो, इतना कहते ही चोर बाइक को वहीं छोडक़र वहां से भाग गए।
पीड़ित ने बताया कि सूचना पाकर वह अपने मकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। वहीं खिडक़ी व दरवाजे भी टूटे हुए हैं। चोरों ने वहीं से घर में प्रवेश किया। रामरतन ने बताया कि उसके मकान में पूर्व नियोजित तरीके से योजना बना कर मकान का ताला तोड़ कर चोरी की गई है। उसने बताया कि चोर घर में रखी 2 अलमारियों से सोने के 2 जोड़ी टॉपस, 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चेन, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, बिछुआ (चुटकी) 20 जोड़ी, चांदी के 8 गउ माता के सिक्के, 22 चांदी के मणियों की 200 ग्राम का लॉकेट, 10 ग्राम सोना, तीन घड़ी लेडीज व 3 घड़ी जेंट्स, 2 जोड़ी जूते लिबर्टी, 18 हजार कैश व अन्य सामान चोरी कर ले गए। उसी रात चोर उसके पड़ोसी राजवीर के घर से भी जमीन से संबंधित कागजात चोरी कर ले गए। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरा सामान बरामद करवाया जाए।
उधर गाँव दोंगडा में पुलिस चौकी के पास दो दुकानों में चोरी हो गई| पिछले महीने 13 मई को भी 3 जगह चोरी हुई थी|
दौंगड़ा अहीर में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। दौंगड़ा अहीर निवासी सज्जन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार की रात को अज्ञात चोर दूकान में चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया की वीरवार रात को उसकी मेडिकल की दुकान में पीछे की ओर लगे एसी को हटाकर चोर दुकान में घुस कर चोरी कर ले गए। चोर लगभग 7000 रूपये नगद व कुछ अन्य सामान चोरी करके ले गए। चोर साफ-साफ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। वहीँ चौक पर एक अन्य दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया।
इससे पहले गांव में 5 मई 2022 की रात को चोर चोरी करके ले गए थे। तथा इससे पहले 23 फरवरी, 23 जुलाई को 3 चोरियां, 14 सितंबर को तथा 28 नवंबर को भी गांव में चोरियां हो चुकी है। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। सतीश, महेश, अशोक यादव, सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि अब तक गांव में लगभग 15-20 चोरियां हो चुकी हैं। हालांकि गांव में पिछली की गई चोरियों के आरोपियों को पुलिस ने 2 जनवरी को जरूर पकडऩे का दावा किया था। जिसमें बताया था कि पुलिस ने चोरियों के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपितों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया है।लेकिन पुलिस चोरों से चोरी का सामान बरामद नहीं करवा पाई। चोरी के सामान की बरामदगी को लेकर दौंगड़ा अहीर के अशोक कुमार ने बताया कि उसके घर पिछले साल 28 नवंबर को चोरी हुई थी। चोरी हुए सामान की बरामदगी को लेकर उन्होंने कई बार पुलिस से संपर्क किया की उसे चोरी का सामान बरामद करवाया जाए, क्योंकि पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है लेकिन पुलिस ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस द्वारा चोरों को पकड़े जाने की बात से ग्रामीणों को लगने लगा था कि अब गांव में चोरियां नहीं होंगी। लेकिन उसके बावजूद हुई चोरी के बाद ग्रामीण सदमे में है। अब ग्रामीणों को हमेशा डर बना रहता है कि कहीं उनके घर में चोरी न हो जाए। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक महीने के बाद एक चोरी होना आम बात हो गई है।
गांव में पुलिस चोरी की घटना को लेकर 28 जुलाई 2021 को भी पंचायत हुई तथा पंचायत में काफी मात्रा में ग्रामीणों ने एक सुर में कहा था कि पुलिस चोरी की घटना के मामले में ढुलमुल रवैया ही अपनाए हुई है। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में पुलिस को ज्ञापन भी दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में हो रही लगातार चोरियों से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस चोरों को पकड़े नहीं तो ग्रामीण फिर से पंचायत करके अगली रणनीति पर विचार करेंगे। पुलिस की कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में भारी रोष है। जितने भी आवारा और शरारती प्रवृत्ति के पुलिस रिकार्ड या जानकारी में है उनसे सख्ती से पूछताछ की जाए। बाहर से आए श्रमिकों, फेरी वालों से पुलिस अपने रिकार्ड अनुसार पूछताछ करें। उनका पूरा पता तथा सत्यापन किया जाए।
फोटो नंबर: 05-
गांव दौंगड़ा अहीर में मेडिकल स्टोर में हुई चोरी के बाद एकत्रित लोग इनसेट में सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देता युवक। (छाया: पंजाब केसरी)