नारनौल, 30 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
बिजली निगम द्वारा शनिवार एक जुलाई को मोहल्ला माली टिब्बा में 11 केवी लाइन पर कार्य किया जाएगा। निगम द्वारा पुरानी लाइनों की जगह नई तारें डाली जाएंगी तथा जहां नए पोल की आवश्यकता होगी, वहां नया पोल भी लगाया जाएगा। इस कार्य के चलते एक जुलाई को दिनभर बिजली बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए बिजली निगम के एरिया जूनियर इंजीनियर दलीप सिंह ने बताया कि इस कार्य के चलते एक जुलाई को प्रात: नौ बजे से सायं पांच बजे तक मोहल्ला माली टिब्बा के साथ-साथ पुरानी मंडी, संतरास, बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी, कोलियान एवं गुदड़ी आदि की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जेई दलीप सिंह ने बताया कि जनहित में लाइन तब्दीली का कार्य किया जा रहा है तथा इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहने पर लोगों को धैर्य से काम लेना चाहिए।