सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने महेंद्रगढ़ के गांव लावण में राशन डिपो पर छापा मारकर स्टॉक की जांच की| डिपो पर गेहूं कम मिला परंतु चीनी अधिक मात्रा में मिली। खाद एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक ने आगामी कार्यवाही के लिए सदर थाना में शिकायत दी है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी और खाद एवं पूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गांव लावण में सोमवार दोपहर एसआई सचिन कुमार व खाद्य एवं पूर्ति विभाग महेंद्रगढ़ से निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गांव लावण स्थित राशन डिपो पर रेड की। राशन डिपो राधेश्याम पुत्र कालूराम गांव मालड़ा बास के नाम पर है। मौके पर डिपो होल्डर खुद हाजिर नहीं था| इसलिए उसके भाई के लड़के सोनू ने डिपो का स्टॉक चेक करवाया।
टीम के अनुसार मौके पर 32 बैग गेहूं व करीब 80 किलो चीनी रखी मिली। जबकि पीओएस मशीन के अनुसार डिपो में गेहूं 6.58 क्विंटल, एनएफएसए गेहूं 12.55 क्विंटल और चीनी 23 किलो होनी चाहिए थी। इसके अलावा जून महीने का भेजा हुआ 47.64 क्विंटल गेहूं भी मौके पर होना चाहिए था। मौके पर निरीक्षण के दौरान 50 क्विंटल 77 किलो गेहूं कम पाया गया और 50 किलो चीनी अधिक पाई गई। उक्त अनियमितता के संबंध में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा एक लिखित दरखास्त सदर थाना पुलिस को दी गई है।