• Breaking News

    जिला परिषद की बैठक: बस क्यू सेल्टर के लिए ग्राम पंचायत प्रस्ताव भेजें : एडीसी

    नारनौल, 7 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला परिषद की साधारण बैठक का आयोजन आज जिला परिषद के चेयरमैन डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत भवन में किया गया। इस दौरान पिछली बैठक में रखे गए मामलों की समीक्षा की गई। इस मौके पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह भी मौजूद थी।
    एडीसी ने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार जो ग्राम पंचायत बस क्यू सेंल्टर का प्रस्ताव देती है तो उन गांवों में बस क्यू सेंल्टर बनाए जाएंगे। संबंधित जिला परिषद के सदस्य अपनी ग्राम पंचायतों से यह प्रस्ताव भिजवाएं ताकि राज्य सरकार को एक साथ सूची भिजवाई जा सके।
    उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन अभी तक किसी भी ग्राम पंचायत ने यह प्रस्ताव नहीं भेजा है। इसके लिए भी संबंधित पार्षद ग्राम पंचायतों से यह प्रस्ताव भिजवाएं।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला परिषद की पिछली बैठक में 59 कार्य अनुमोदित किए गए थे जिनमें से 56 कार्यों की सूची तैयार की गई है तथा इन्हें आज की बैठक में प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इन सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही कार्य शुरू होगा। इस मौके पर 10 कार्य नॉन फीजिबल थे जिनकी सूची सभी पार्षदों के सामने पढक़र सुनाई।
    एडीसी ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत विकास कार्यों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। उन्होंने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वे प्रस्ताव की सूची प्राथमिकता के आधार पर दें ताकि उपलब्ध बजट के हिसाब से कार्य किए जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पांच करम से अधिक चौड़े रास्ते जिला परिषद की बजाए हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग कमेटी द्वारा बनवाए जाएंगे।
    इस बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को बारी-बारी से अधिकारियों के समक्ष रखा। सभी पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी समस्याओं का निपटान करके उन्हें सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई इन सभी समस्याओं पर गंभीरता के साथ विचार किया जाएगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs