हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में नवनिर्मित अतिथि गृह का बुधवार को शुभारम्भ किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के विभिन्न सहभागियों के साथ हवन कर इस भवन के उपयोग की शुरुआत की।
कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय अभी तक अतिथि गृह की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अस्थायी आवासीय परिसर में उपलब्ध सुविधा पर निर्भर था। अब नया अतिथि गृह निर्मित हो जाने से विश्वविद्यालय में यह सुविधा स्थायी भवन में उपलब्ध हो गई है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो.सुषमा यादव व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो.सुनीता श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अतिथि गृह का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) द्वारा किया गया है। इसके निर्माण पर करीब तीन करोड़ सत्तासी लाख रूपये (3.87 करोड़) की लागत आई है। इस भवन में कुल बारह कमरों की व्यवस्था है साथ ही मीटिंग रूम, डाइनिंग हॉल और पार्किंग आदि की सुविधा उपलब्ध है। विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना विभाग के द्वारा इस परिसर के आसपास हरित क्षेत्र का विकास भी किया जा रहा है। यह भवन एक मंजिला इमारत है जो कि करीब 1160 वर्गमीटर में तैयार की गई है। नए अतिथि गृह के शुभारम्भ के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार, प्रति कुलपति प्रो.सुषमा यादव तथा विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो.सुनीता श्रीवास्तव ने विभिन्न सहयोगियों के साथ पौधारोपण अभियान की शुरूआत भी पौधे लगाकर की।