• Breaking News

    आखिर एक लाइन के नीचे बन गया अंडरपास, दूसरी के नीचे भी जल्दी बनेगा

    नारनौल, 24 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    लोगों के लम्बे संघर्ष और धरने के बाद आखिर आज अटेली रेलवे फाटक नंबर 30 पर अंडर पास बनाने का काम शुरू हो गया| आज कंपनी ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की लाइन के नीचे अंडरपास बना दिया| रेलवे की लेन के नीचे का भाग फिर किसी दिन बनाया जाएगा|
    दो करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे इस अंडरपास का ठेका पुनिया कंपनी के पास है| कंपनी के प्रभारी विकास पूनिया ने बताया कि अंडरपास बनाने का काम उनकी कम्पनी कर रही है, क्योंकि रेलवे अंडरपास बनाने का ठेका उन्हीं के पास है| उन्होंने बताया कि डीएफसी की लाइन के नीचे तो आज अंडरपास पूरा कर दिया गया है, रेलवे लाइन के नीचे विभाग की अनुमति से किसी अन्य दिन काम पूरा किया जाएगा। पूरा अंडरपास का निर्माण डीएफसीसीआईएल द्वारा ही किया जा रहा है| इस दौरान डीएफसीसीआईएल के सीएम अनुराग शर्मा, बीसीपीएम संजय गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंडरपास संघर्ष समिति के प्रधान डा. राजेंद्र खराब ने रेलवे अधिकारियों का आभार जताया है।
    अंडरपास निर्माण के चलते डीएफसीसीआईएल की 70 गाडिय़ां प्रभावित हुई,  हालांकि कुछ माल गाड़ियों  को इंडियन रेलवे लाइन से निकाला गया| इस मार्ग से हर दिन 70 गाडिय़ां आती जाती हैं। ट्रैक बाधित रहने से आज बहुत सी गाडिय़ां दूसरे स्टेशनों पर देर तक रुकी रही| बहुत जरूरी गाडिय़ों को रेलवे ट्रैक से निकाला गया । काठुवास कंटेनर डिपो पर आने जाने वाली सभी गाडिय़ां रेलवे ट्रैक से होते हुए निकाली गई है। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs