एसपी विक्रांत भूषण ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में एएसपी, सभी डीएसपी, सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों, जिला की अन्य सभी यूनिट इंचार्जों, डीपीओ कार्यालय के शाखा इंचार्जों की मीटिंग ली। एसपी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को अपडेट रखें।
एसपी ने कहा कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गश्त की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज ज्यादा से ज्यादा गश्त करें और संदिग्धों को चेक करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान करें।
अवैध शराब, नशा व अवैध असलाह तस्करों पर पैनी नजर रखते हुए ठोस कार्रवाई अमल में लाए। एसपी ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा हिस्ट्रीशीट खोलें ताकि आते-जाते पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख सके व समाज में पता चले की अपराध करने वालों पर किस प्रकार से नजर रखी जाती है।
एसपी ने सुझाया कि गांव में पंचों व सरपंचों तथा आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए उनका सहयोग लेकर नशा तस्करों, अवैध असलाह तस्करों व अन्य गैरकानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके नेटवर्क को कुचलने का काम करते हुए सख्ती से निपटें। उन्होंने कहा कि सभी डीएसपी, एसएचओ व अन्य कर्मचारी समय-समय पर अपने स्तर पर ट्रैफिक नियम जागरुकता, नशे से बचने हेतु जागरूकता व साइबर अपराधों से बचने के जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को सचेत, सावधान व बचने के उपायों बारे जागरुक करें।
मीटिंग में एसपी प्रबिना पि, डीएसपी मोहिंद्र सिंह, डीएसपी रणबीर सिंह, डीएसपी जितेंद्र कुमार व सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अन्य यूनिट इंचार्ज सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कर्मचारी शामिल हुए।