मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन संबंधित एआईयूटीयूसी व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना आज स्थानीय लघु सचिवालय में तीसरे दिन भी जारी रहा। बाद में कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय से मास्टर सुबे सिंह के नेतृत्व में महावीर चौक होते हुए हीरो होण्डा चौक से नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान ने कहा कि जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि 22 जुलाई को महेंद्रगढ-भिवानी के सांसद को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आज के धरने को एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) के जिला सचिव ओमप्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि तीन दिन से मिड डे मील महिलाएं दिन रात के अनिश्चितकालीन धरने पर है, लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि व प्रशासन ने बेहद गरीब परिवारों से मामूली मानदेय पर स्कूलों में खाना बनाकर खिलाने वाली मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स की मांगों के समाधान हेतु वार्ता की कोई पहल नहीं की, जो असंवेदनशीलता के साथ ही बेहद अफसोसजनक है।
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के राज्य महासचिव व एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स की मांगों की सरकार अनदेखी व उपेक्षा कर रही है। एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत ने कहा कि इस सत्र से जिले के कई प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने के नाम स्कूलों को बंद कर रही है। जिसमें कई कन्या प्राथमिक स्कूल भी बंद होने जा रहे हैं। सरकार की नई शिक्षा नीति गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की नीति है। सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा एकदम खोखला व दिखाऊ है। धोर जन विरोधी नई शिक्षा नीति-2022 जो शिक्षा के निजीकरण व प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने की नीति है। जिससे शिक्षा गरीबों के बच्चों की पंहुच से बाहर हो जाएगी और शिक्षक व मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स जैसे कर्मचारियों को भी रोजी- रोटी से हाथ धोना पड़ेगा। आज के धरने में सैकड़ों मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स ने भाग लिया, जिसे पूर्व जिला प्रधान बिमला, ब्लाक प्रधान माया, उप प्रधान संतोष, मेनका, ग्यारसी, स्नेह लता, संतोष, राजेश, बीना, बनीता, इन्दिरा, मनीषा, प्रेमलता, सरोज, रौशनी, रेशमी, कौशल्या, इन्दिरा, मनीषा ने सम्बोधित किया।