सिहमा खंड गांवों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर सब तहसील को मंजूरी देने का धन्यवाद किया। इसके साथ-साथ मेडिकल कॉलेज कोरियावास व सिहमा के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण बाबा खेतानाथ के नाम पर करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
सिहमा के सुनील कुमार बोस ने बताया कि बाबा खेतानाथ ने इस क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अनेक प्रदेशों में शिक्षा की अलख जगाई थी। उन्होंने बहुत से जन कल्याणकारी कार्य किए थे। बाबा खेतानाथ एक महान संत हुए है व सिहमा उनकी पवित्र जन्मस्थली है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है जिसमें दोनों कोलेजों का नामकरण बाबा के नाम पर करने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में सिहमा को सब तहसील की मंजूरी देने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गुरुग्राम में जाकर धन्यवाद किया। इस मौके पर पवन खेरवाल सुरजनवास, सिह्मा के पूर्व सरपंच अमर सिंह, पूर्व सरपंच नरेश कुमार, सुनील बोस, पूर्व पंच देवदत्त, राजू नंबरदार, अनिरुद्ध यादव, प्रकाश, करण सिंह, दारा सिंह खासपुर, कैप्टन कंवर सिंह, रामअवतार, मास्टर भाल सिंह खासपुर, रिंक राज खासपुर, कैप्टन कृष्ण कुमार खामपुरा तथा अन्य गांव के लोग मौजूद थे।