• Breaking News

    पुलिस बल की मदद से जोरासी की शेष पंचायत भूमि और पक्के रास्ते से हटवाया अवैध कब्जा

    नारनौल, 22 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गांव अमरपुर जोरासी में करीब 110 एकड़ भूमि से कब्जा हटवाने के बाद आज शेष बचे कब्ज़े ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में हटवाए गए| 
    सरपंच हरिराम के अनुसार गांव की जोहड़ी के पास करीब ढाई एकड़ जमीन पर गांव के ही पतराम, रामअवतार व हंसराज आदि लोगों ने लकड़ी वगैरह डालकर और तार बाड़ करके जमीन और रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया था। जिसे पैमाइश के बाद भी छोड़ नहीं रहे थे| इसलिए प्रशासन और पुलिस की मदद से कब्ज़ा हटवाया गया| 
    सरपंच ने बताया कि पिछली पंचायत के कार्यकाल के दौरान इस जमीन पर पक्का रास्ता बनाया था। इसी जमीन से पेयजल की जीआई लाइन भी जा रही है। जिससे गांव में पानी की आपूर्ति होती है| लेकिन करीब दो साल पहले उक्त लोगों ने इस पंचायती भूमि और पक्के रास्ते पर कब्जा कर लिया था। पिछले दिनों हुए  पैमाइश के दौरान निशानदेही भी कर दी गई थी, लेकिन फिर भी ये लोग कब्ज़ा नहीं छोड़ रहे थे। इसलिए जिला प्रशासन को शिकायत की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने के लिए आज वीरवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल भेजा।
    नारनौल के नायब तहसीलदार गजे सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहे। वहीं उनकी टीम में गिरदावर सुरेंद्र सैनी, बीडीओ प्रमोद कुमार, एससीपीओ अंकित यादव व ग्राम सचिव बिशन दयाल भी शामिल रहे। टीम ने गांव के सरपंच हरिराम उर्फ कल्लू, पंच कृष्ण कुमार, पंच रामचंद्र, पंच दलीप कुमार, पंच दीपक कुमार, लक्ष्मण शर्मा, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा, दयाराम शर्मा, मूलचंद, रमेश चंद्र, महेंद्र कुमार, पवन कुमार व प्रेमचंद आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में जमीन कब्जे से मुक्त करवाई। व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs