हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ढोसी हिल्स पर जिले का पहला रोप वे बनेगा। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) के तत्वावधान में निजी कंपनी (एसपीवी) द्वारा किया जाएगा। इस रोप वे की करीब 870 मीटर लंबाई होगी तथा इस पर लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी प्रोजेक्ट को लेकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग की डिमांड के अनुसार कार्रवाई की जाए। जमीन का मालिकाना हक पंचायत विभाग के पास है। जमीन से संबंधित कार्रवाई पूरी होने के बाद वन विभाग सहित विभिन्न विभागों से एनओसी ली जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि ढोसी धाम पर नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की टीम दौरा कर चुकी है। यह प्रोजेक्ट तैयार होने पर ढोसी हिल इस इलाके में बडे तीर्थस्थल के रूप में उभरेगा। बैठक में एसडीएम मनोज कुमार, डीएफओ रोहताश सिंह, बीडीपीओ प्रमोद कुमार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के साइट इंजीनियर अंकित के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
केबल कार पर बैठकर पहुंचेंगे पर्यटक:
ढोसी पहाड़ हरियाणा का एकमात्र वह पहाड़ है जो करीब एक हजार फुट की ऊंचाई रखता है। किवदंती है कि च्यवन ऋषि ने यहां पर तप किया था और च्यवनप्राश तैयार किया था। इस पर चढऩे से थोड़ा पहले ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और इस पर चढऩे के लिए रोप-वे बनाया जाएगा। नीचे वैली स्टेशन बनेगा तथा ऊपर हिल स्टेशन बनेगा। इन दोनों के बीच केबल कार चलेगी जिस पर बैठकर पर्यटक पहाड़ पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा यहां पार्किंग तथा फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे।