नारनौल, 6 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला नारनौल के सेक्टर 1 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सामने आया है। यहां पर कथित रूप से एक पोते ने संपत्ति हड़पने के लिए अपने ही बुजुर्ग दादा की पिटाई करवा दी। इस बारे में पीडि़त बुजुर्ग ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के बहरोड़ के गांव गुवाना निवासी सीताराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह नारनौल के सेक्टर 1 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। पत्नी के देहांत के बाद उसका लडक़ा और परिवार वाले उसको ठीक ढंग से नहीं रखते थे। इसलिए वह अकेला आकर नारनौल के सेक्टर एक की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने लग गया। उसका आरोप है कि उसका पोता मनजीत उसकी संपत्ति हड़पना चाहता है। वह गत दिवस अपने फ्लैट की रसोई में काम कर रहा था कि अचानक दो लडक़े मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और आते ही उन्होंने उसको लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। एक लडक़े ने पीछे से उसकी गर्दन पकड़ ली तथा दूसरे ने डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके कारण उसको काफी गंभीर चोटें आई हैं। उसने जब शोर मचाया तो दोनों युवक लाठी-डंडे वही छोडक़र भाग गए। भागते हुए वे उसको जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ने शक जताया है कि उसके पोते मंजीत ने ही इस घटना को किसी से करवाया है।
मार पिटाई के बाद आसपास के लोगों ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।