• Breaking News

    नांगल चौधरी क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की साइकिल रैली

    नारनौल, 13 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नशे के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नांगल चौधरी क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली। जिसका नेतृत्व एएसपी प्रबिना पि ने किया|
    उन्होंने कहा कि खेल, साइकलिंग और जिम जैसी गतिविधियों से हमारा तन और मन स्वस्थ रहते हैं। नशे के खिलाफ अलख जगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा ऐसी गतिविधियों का निरंतर आयोजन करवाया जा रहा है। एएसपी ने कहा कि समाज में आज नशा सबसे बड़ी समस्या बन गया है। नशे के चलते युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। हजारों घर नशे के चलते उजड़ रहे हैं। नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से मुहिम चलाई जा रही है। इसमें आमजन को भी बढ़ चढक़र भाग लेने की आवश्यकता है। साथ ही समाजसेवी संस्थाओं को भी नशे के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम में आगे आना चाहिए।
    एएसपी प्रबिना पि के नेतृत्व में यह साइकिल रैली बस स्टैंड नांगल चौधरी से आरंभ होकर बहरोड़ मोड़, अनाज मंडी, निजामपुर रोड से होते हुए थाना नांगल चौधरी पर समाप्त हुई। साइकिल रैली में एएसपी प्रबिना पि, नांगल चौधरी थाना प्रबंधक निरीक्षक रामनाथ और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। आमजन से अपील की गई कि अगर आपके आसपास कोई नशा बेचता है, नशे का व्यापार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को मोबाइल नंबर 7056606130 पर तुरंत दें। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली का उद्देश्य नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा करना और अनजाने में नशों का शिकार हो चुके नौजवानों को इस खतरे से दूर करना है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs