अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जिला के गांव गोद बलाहा में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। महापंचायत में अहीर समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की।
अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गांव गोद बलाहा में विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने एक आवाज में सरकार से अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अहीरों ने बढ़-चढक़र भाग लिया था एवं देश को आजाद करवाने में हजारों अहीर रणबाकुरों ने बलिदान दिया था। आजादी के बाद देश की रक्षा करने में भी अहीरों का योगदान बहुत ज्यादा रहा है। 1962 में चीन के साथ रेजांगला की जंग में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 114 वीर अहीर सैनिकों ने 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों के साथ डट कर अंतिम गोली अंतिम सांस तक भयानक युद्ध किया व 1200 चीनी सैनिकों को मार कर सर्वोच्च बलिदान दिया था। चीनी तमाम कोशिशों के बाद भी रेजांगला चौकी पर कब्जा नहीं कर पाए और चुशूल में आगे बढऩे का उनका सपना चकनाचूर हो गया।
अहीरों की शौर्यगाथा इतिहास में समय समय दर्ज की गई हैं। वक्ताओं ने कहा कि जब-जब देश पर आक्रमण हुआ, तब-तब जय यादव-जय माधव के नारे की गूंज के साथ अहीरों ने अपना बलिदान दिया। अब समय आ गया है कि भारतीय फौज में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाए और यह अहीरों की जायज मांग है। मगर बड़े अफसोस की बात है कि बार बार सरकार से मांग करने और आंदोलन करने के बावजूद भी इस मांग को माना नहीं जा रहा है।
इस अवसर पर राव अजीत सिंह सुशीला देवी सरपंच बलाहा कला, रेनू यादव सरपंच गोद, हरि ओम यादव, पंकज चेयरमैन बलाहा, कृष्ण कुमार पंचायत समिति सदस्य गोद, विकास सरपंच सैदपुर, सचिन इंजीनियर, पार्षद विनोद भील, राधेश्याम गोमला, राकेश यादव, सुधीर यादव गुतती व डा. महेंद्र यादव बलाहा सहित भारी संख्या में अहीर समाज के लोग उपस्थित थे।