संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा के प्रमुख घटक किसान संगठन एआईकेकेएमएस ने आज जिला महेन्द्रगढ़ के अनेक गांवों में महिला पहलवानों के समर्थन में तथा यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और पुतला जलाया।
गांव चन्दपुरा में कामरेड बलबीर सिंह के नेतृत्व में चन्दपुरा बस स्टैंड पर, गणियार में कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में, गांव जैलाफ में छाजूराम रावत के नेतृत्व में, नसीबपुर में सीताराम प्रधान के नेतृत्व में, अटेली मण्डी नया बस स्टैंड पर एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह के नेतृत्व में महिला पहलवानों के समर्थन में व यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर जिला प्रधान कामरेड बलबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी का बेटी बचाओ का नारा एक छलावा मात्र है। महिला पहलवान हमारे देश के गौरव है, जो कड़ी मेहनत से देश के लिए मैडल लेकर आते हैं। इन्हें किसी जाति-धर्म व इलाके में बांटकर नहीं देखा जा सकता। किसान संगठन एआईकेकेएमएस महिला पहलवानों की इस न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं। बलबीर सिंह ने कहा कि यदि 9 जून तक यौन शोषण आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन एआईकेकेएमएस आन्दोलन ओर तेज करेगा|
किसान नेता ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि सरकार यौन शोषण के आरोपी के साथ खड़ी है और सरकार की शह पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह महिला पहलवानों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा है। जनतांत्रिक तरीके से न्याय मांगने वाले महिला खिलाडिय़ों व आंदोलनकारियों को 28 मई को जबरन घसीटा गया और उन पर ही झूठे मुकदमे दर्ज कर लिए और आरोपी बृजभूषण सिंह सरकार की शह पर खुले आम घूम रहा है, जो बेहद शर्मनाक है।
इस अवसर पर अभय सिंह, अमर सिंह, छाजूराम रावत, ओमप्रकाश, सीताराम, मास्टर बिजेंद्र सिंह, मास्टर सुबे सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता डा. राजेन्द्र प्रसाद खरब, किसान नेता महीपाल खरब, प्रीतम जांगिड़, नरेन्द्र यादव, महावीर यादव, श्रीराम सरपंच प्रतिनिधि सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।