• Breaking News

    चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार

    नारनौल, 4 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    पुलिस ने नियाजलीपुर (नया गाँव) के बस स्टेंड से एक बाइक पर सवार दो युवक को गिरफ्तार करके उनसे चोरी की बाइक बरामद की है| आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है| 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल लिए हुए नियाजलीपुर (नया गांव) बस स्टैंड पर खड़े हैं। जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलने के उपरांत जैसे ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची बाइक सवारों ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की। परंतु पुलिस उन्हें पकडऩे में कामयाब हो गई। 

    पुलिस ने बाइक सवारों से नाम, पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम राहुल पुत्र लालचंद वासी थनवास व मोनू पुत्र लालचंद वासी थनवास बताया। बाइक के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटरसाईकल उन्होंने राजस्थान के पनियाला थाना से संबंधित रायकर्णपुरा शराब ठेके से चोरी की थी। 
    निजामपुर थाना द्वारा राजस्थान के संबंधित थाना अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस मोटरसाइकिल के संबंध में चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया और रविवार को कोर्ट में पेश किया । न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया । 

    Local News

    State News

    Education and Jobs