• Breaking News

    सिंगल पिट के शौचालयों को डबल पिट करने के लिए पंचायत दे सकती प्रोत्साहन राशि

    नारनौल, 30 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला महेंद्रगढ़ में जिन परिवारों ने सिंगल पिट के शौचालय बनाए हैं उनको डबल पिट का करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पंचायत की ओर से उन्हें पांच हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है। इस कार्य को गति देने के लिए जल्द से जल्द पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज भारत सरकार की सचिव तथा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ स्वच्छ भारत मिशन वह जल शक्ति अभियान को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद दी।
    डीसी ने बताया कि सिंगल पिट के शौचालय भरने के बाद उसे खाली कराना पड़ता है जबकि डबल पिट के शौचालय में बारी-बारी से दोनों पिट से काम लिया जाता है तथा कभी भी नहीं भरता। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला महेंद्रगढ़ में 38 ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट के लिए शैड बनाए जा चुके हैं। शेष ग्राम पंचायतों को भी इसी प्रकार के कूड़ा प्रबंधन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
    जल शक्ति अभियान के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए विभिन्न स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन लोगों को पानी के संचयन के लिए भी प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल के संरक्षण व संचयन के लिए सामुदायिक भागीदारी जरूरी है। इसके लिए अधिकारी लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
    इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एक्सईएन पंचायती राज दिवाकर राय तथा एक्स ई एन सिंचाई विभाग नितिन भार्गव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs