• Breaking News

    आनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार

    नारनौल, 26 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    कनीना शहर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक आरोपित को रेवाड़ी से गिरफ्तार किया। अप्रैल माह में साइबर ठगों ने गांव ढाणा के एक दुकानदार के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए थे । पीडि़त दुकानदार ने  कनीना शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल और तकनीक की मदद से इस घटना के एक आरोपित को गिरफ्तार किया। 
    जांच में सामने आया कि पीड़ित के खाते से कटे हुए पैसे नो ब्रोकिंग टेक्नोलॉजी कंपनी के खाते में गए थे। उसके बाद गिरफ्तार आरोपित मुकेश वासी पल्ला (अमर नगर) फरीदाबाद के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। उसके तुरंत बाद गिरफ्तार आरोपित के खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज दिए गए। पुलिस ने आरोपित को रेवाड़ी से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य आरोपितों की पुलिस को तलाश है। 
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल दुकानदार विनोद निवासी ढाणा ने शहर कनीना थाना में खाते से रुपये कटने की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल को उसके पास मैसेज आया कि उसके क्रेडिट कार्ड से रुपए कट गए हैं। इसके बाद शिकायतकर्ता ने बैंक जाकर क्रेडिट कार्ड बंद करा दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपित का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs