• Breaking News

    जोरासी में अवैध कब्जा हटाने पर उठा विवाद, एएसपी ने देखा मौका

    नारनौल, 24 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गांव अमरपुर जोरासी की पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के बाद उपजे विवाद को लेकर नारनौल की एएसपी प्रबीना पी ने शनिवार सुबह गांव का दौरा कर मौके का निरीक्षण किया जहां पर गांव के कुछ लोगों ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था और शुक्रवार को उस अवैध कब्जा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हटाने के बाद यह विवाद पैदा हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा आपस में एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मौके का निरीक्षण करने के बाद नारनौल की एएसपी प्रबीना पी ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाकर अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा। 
    दो दिन पहले इस मामले में गांव के खुशवंत सिंह नामक व्यक्ति ने गांव के सरपंच हरिराम, उसके परिजनों, गांव के पंच कृष्ण सहित 12 लोगों पर मारपीट करने व जातिसूचक शब्द कहने के आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं दूसरी तरफ गांव के पंच कृष्ण कुमार ने गांव की शामलात भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वाले एक परिवार के पतराम, रामोतर, रोशनलाल व हंसराज पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
    इस मामले को लेकर आज दोपहर करीब साढ़े 12 गांव अमरपुर जोरासी के दोनों पक्ष एएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पंचायत की तरफ से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए वहीँ पंचायत की भूमि पर कब्ज़ा के आरोपी रहे दूसरे पक्ष की तरफ से केवल पांच से सात व्यक्ति ही थे। एएसपी ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की और बयान दर्ज करवाएं। पंचायत की तरफ से कुछ लोगों के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए तो कई लोगों के सामूहिक बयान भी दर्ज किए गए।
    पंचायत की तरफ से सामूहिक रूप से बयान दर्ज करवाने वाले बैजनाथ, मनोहर लाल, ताराचंद, पुरुषोत्तम, रामकुमार, राकेश सैनी, वेद प्रकाश, पवन कुमार, बसंत राम व पतराम आदि ने अपने बयान में कहा है कि वे गांव अमरपुर जोरासी के रहने वाले हैं। उनके गांव की फिरनी पर पंचायत की जमीन लगती है। उस जमीन पर गांव के अनुसूचित जाति के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ था। उस जमीन पर 22 जून 2023 को पंचायत द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रशासन की मदद से अवैध कब्जा हटाकर कब्जा कार्रवाई कराई गई थी। उस दौरान गांव के खुशवंत पुत्र रामअवतार ने नजदीकी गांव बसीरपुर से एक ट्रैक्टर बुलाया हुआ था तथा पंचायती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। इस पर उन लोगों और पंचायत के सदस्यों द्वारा ट्रैक्टर चालक अमित को ट्रैक्टर रोकने बारे कहा था। जिस पर ट्रैक्टर चालक ने अपना ट्रैक्टर उसी समय रोक दिया था और खुशवंत सिंह वहीं मौके पर खड़ा होकर अपने फोन में रिकॉर्डिंग कर रहा था। गांव के किसी व्यक्ति ने खुशवंत के साथ कोई झगड़ा, मारपीट नहीं की और ना ही किसी प्रकार की धमकी और कोई जातिसूचक शब्द नहीं कहे। खुशवंत ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से गांव के मौजिज व्यक्तियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया है। गांव की पंचायत द्वारा नियमानुसार पंचायती जमीन से कब्जा हटाने की प्रक्रिया अपनाई गई थी। उस समय नायब तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रुप में और खुद सदर एसएचओ भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। बाद में खुशवंत व उसके परिवार की महिलाओं द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीम के साथ भी कहासुनी की गई है तथा कब्जा कार्रवाई में बाधा डाली थी। जिस पर गांव के पंच कृष्ण कुमार पुत्र महावीर प्रसाद ने काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गांव के लोगों ने किसी के साथ कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया। खुशवंत पंचायत व प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवा रहा है। ग्रामीणों ने एएसपी को यह भी बताया कि इससे पहले भी अवैध कब्जाधारियों का परिवार गांव के एक व्यक्ति पर इसी तरह का एससीएसटी का झूठा मुकदमा दर्ज करवा चुका है। एसपी प्रबीना पी से इस मामले की गहराई से जांच करके न्याय की मांग की है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs