हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार नशे से दूर रहने हेतु पुलिस द्वारा जून माह में एक विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है। आज इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा थाना निजामपुर क्षेत्र में गांव मुसनौता के युवाओं की टीम और हरियाणा पुलिस की टीम के बीच रस्सा-कसी प्रतियोगिता करवाई गई। रप्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस ने बाजी मारी, जीतने वाली टीम को डीएसपी जितेंद्र कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित गया। कार्यक्रम की शुरुआत में गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने डीएसपी जितेंद्र कुमार का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के दौरान डीएसपी जितेंद्र कुमार ने युवा वर्ग को नशे की दुनिया से हटकर खेल व समाजिक कार्यों में योगदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल-कूद प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभाती हैं। युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं की असीमित ऊर्जा ही देश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करेगी। इसके लिए आवश्यक है कि युवा सही दिशा में सोचे और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति तक नियमित परिश्रम करते रहें और इसके लिए आवश्यक है कि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें।
गांव के सरपंच ने कहा कि वह समाज को नशा मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे। समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में हर एक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है, तभी हम आने वाली पीढ़ी और समाज को नशे से बचा सकते हैं।
डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को किसी भी लक्ष्य में कामयाबी पाने के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है और तभी नशे को समाज से खत्म किया जा सकता है। इसी लक्ष्य को पाने के लिए पुलिस की आमजन से अपील है कि आपके घर के आस-पास गांव, कॉलोनी, मोहल्ले इत्यादि में कोई भी व्यकित नशे इत्यादि का व्यापार करता है तो इस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।