कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित करने के 4 मामलों में गुडगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट लेकर नारनौल अदालत में लाया गया। इन चारों मामलों में अदालत ने अगली सुनवाई 7 जुलाई तय की है। वहीं विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में आसपास में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। जिसके चलते कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
महेंद्रगढ़ कोर्ट से पुलिसकर्मियों को गोली मारकर भागने के मामले से चर्चित हुए विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पुलिस ने चार पुराने मामलों में गुडग़ांव की भोंडसी जेल से प्रोटेक्शन वारंट लेकर नारनौल अदालत में पेश किया। इन चारों मामलों में कोर्ट ने विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पीओ घोषित किया हुआ था। अदालत ने इन चारों मामलों में अगली तारीख 7 जुलाई तय की है।
पपला गुर्जर के अधिवक्ता राकेश मेहता एडवोकेट ने बताया कि नारनौल शहर थाना के चार पुराने मामलों में पपला गुर्जर को गुडग़ांव से गिरफ्तार कर लाया गया था।
कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर कि नारनौल कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। कोर्ट के रास्तों में बैरिकेड लगाकर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। वही करीब 60 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच पपला गुर्जर को कोर्ट में पेश किया गया। जिनमें नारनौल शहर पुलिस के अलावा सीआईए नारनौल और सीआईए स्टाफ महेंद्रगढ़ के पुलिस कर्मचारी के अलावा मधुबन और गुडग़ांव से आए पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।