• Breaking News

    महिला थाने में हवालाती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एसएचओ सहित पांच सस्पेंड

    नारनौल, 29 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महिला थाने में एक हवालाती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को कल रात ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह रात को महिला थाना में बंद थी| जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| 
    पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला थाने में रात्रि ड्यूटी के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करा दिया है और पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। जिनमें महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक शारदा, एएसआई शकुंतला, ईएचसी सुनीता, महिला सिपाही प्रियंका, महिला सिपाही मुनेश को सस्पेंड किया गया है और एक एसपीओ महिपाल को बर्खास्त किया गया है। 
    मामले में 176 सीआरपीसी की कार्रवाई के लिए सेशन जज को पत्र लिखा गया और बोर्ड मेंबर के सम्मुख पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम गठित की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    यह है पूरा मामला

    कनीना शहर थाना में गाँव ढाणा निवासी मोबाइल दुकानदार विनोद ने खाते से रूपये कटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  उसने बताया था कि 10 अप्रैल को उसके पास मैसेज आया कि उसके क्रेडिट कार्ड से रुपए कट गए हैं। जिस पर थाना शहर कनीना में मुकदमा नंबर 112 भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 379, 420 के तहत दर्ज किया गया। 
    पुलिस ने जांच पड़ताल और तकनीक की मदद से इस घटना के एक आरोपी मुकेश वासी पल्ला अमर नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में सामने आया कि पीडि़त के खाते से कटे हुए पैसे नो ब्रोकिंग टेक्नोलॉजी कंपनी के खाते में गए थे। उसके बाद गिरफ्तार आरोपित मुकेश के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। उसके तुरंत बाद मुकेश के खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज दिए गए। 
    आरोपित मुकेश से पूछताछ में सामने आया कि उसने 4 हजार रुपए में अपना अकाउंट अभय वासी सराय ख्वाजा अमर नगर ओल्ड फरीदाबाद को दे दिए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपित अभय को गिरफ्तार कर लिया। जिससे मामले के बारे में पूछताछ की गई, पूछताछ में उसने बताया कि उसने 5 हजार रुपए में एक महिला पंचशीला निवासी पश्चिम बंगाल हाल दिल्ली को भेज दिया था। मामले में गिरफ्तार आरोपितों की सीडीआर का एनालिसिस करते हुए महिला आरोपिता के बारे में पता लगाया गया।
    मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आरोपिता महिला को कल रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर सदर बाजार दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर आरोपिता महिला का मेडिकल कराया गया। मेडिकल कराने के बाद आरोपिता महिला को महिला थाने की महिला बैरक में बंद कराया गया, जिसकी मृत्यु हो गई।

    Local News

    State News

    Education and Jobs