नारनौल, 16 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
गाड़ी छीनने के आरोपी को थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करके, उससे गाडी बरामद कर ली है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गजराज वासी मौहल्ला पुरानी मंडी नारनौल ने थाना शहर नारनौल में शिकायत देते हुए बताया कि कल 15 जून को वह गाड़ी लेकर किशोरी लाल हाई स्कूल के पास पहुंचा था इतने में महेश उर्फ हफ्ता वासी मोहल्ला पुरानी मंडी नारनौल ने उसकी गाड़ी को रुकवा लिया और मारपीट करने लगा और उसे गाड़ी से नीचे खींच लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित गाड़ी छीनकर भाग गया। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत प्रभाव से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को बरामद कर जब्त कर लिया।