• Breaking News

    कमरा किराया पर लेने के बहाने महिला को बंधक बना लाखों की लूट

    नारनौल, 20 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)। 
    शहर के ईश्वर नगर में किराये पर घर लेने के बहाने युवक-युवती अंदर घुस गए और घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, मोबाइल, स्कूटी लूटकर भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज़ कर लिया हैं। गांव ढोसी तहसील खेतडी जिला झुन्झुनु राजस्थान के मिशन सिंह ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत हैं। पिछले 23 वर्ष से वह अपने परिवार के साथ निजामपुर रोड वार्ड नंबर 27 ईश्वर कालोनी में रहता हैं। एक फ्लेट मानसरोवर जयपुर में भी है। 11 जून को मेरे पास एक अनजान व्यक्ति का काल आया तथा उसने अपना नाम आशीष सैनी पुत्र सुरेश सैनी वार्ड न 18 मंडावा झुन्झुनु राजस्थान बताया। वह वर्तमान में मानसरोवर (जयपुर) में रह रहा था। उसने कहा कि मैं आपका फ्लेट अच्छी कीमत पर बिकवा दूंगा। और मुझे 14 जून को जयपुर बुलाया। मैं जयपुर गया। जयपुर पहुंचने के बाद उसने कहा कि उसकी माता का एक्सीडेंट हो गया है। वो नहीं मिल सकता है।
    उसी दिन 14 जून को एक लड़का व लडकी मेरे घर पर नारनौल कमरा किराये पर लेने के लिये आये थे। जिन्होने बताया कि वो नांगल चौधरी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे चाणक्य एकेडमी में पढाते है। उन्होंने बताया कि आपके कमरे के बारे में मैंने दुधिया से पूछा था। लेकिन दुधिया से अगले दिन पूछने पर मना कर दिया था। 18 जून को शाम को उसी नम्बर से फिर कॉल आया और उसने फ्लैट बिकवाने के लिये मुझे जयपुर बुला लिया। वह 19 जून को जयपुर के लिये घर से निकल गया था। मेरी पत्नी मणि देवी घर पर अकेली थी। सुबह 10.30 के आसपास मेरे घर जो लडका व लडकी कमरा किराये पर लेने के लिये आये थे, वही फिर आये।
    उन्होंने पानी पीने के लिये मांगा और घर के अन्दर घुस गये। वे अपने साथ बैग ले रहे थे। उसमें रस्सी व टेप थी। उन्होंने मेरी पत्नी मणि देवी को बांध लिया और बाद में एक लडका और आया, जिसने चाकू मेरी पत्नी के गले पर रखा हुआ था। उसने मेरी पत्नी के सोने के कानो के कुण्डल, चांदी के पाजेब निकाल लिए और घर में बक्से व अलमारी से कानो के टॉप्स दो जोडी, सोने की गले की दो गलसरी, सोने का मंगलसूत्र व चांदी के पाजेब तीन जोडी ( पुरा सोना 12 तोला (120 ग्राम) व चांदी के आइटम लगभग 450 ग्राम के अलावा सोने की चैन (1.5 तोला) तीन सोने की अंगुठी (3 तोला), दो 10 के नोटो की गड्डी, एक रूपये वाली नोट की गड्डी व कुछ 100 व 200 व 500 के नोट चोरी कर लिए। इसके अलावा स्कूटी और मोबाइल भी ले गए। पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs