• Breaking News

    अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

    नारनौल, 26 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर सोमवार को जिले के कार्यालयों, सभी थानों में पुलिस कर्मियों ने नशा से दूर रहने की कसम खाई। साथ ही औरों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकप लिया। 
    जिला मुख्यालय सहित सभी थाना व पुलिस चौकी पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते हुए थाना प्रमुखों ने पुलिस कर्मचारियों को नशा से होने वाले नुकसान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार के नशा का सेवन न करें और आम नागरिकों को भी इस तरह के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। नशे से होने वाले नुकसान के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी देनी होगी। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर थाना-चौकियों में पुलिस कर्मियों ने नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि नशा शरीर को खोखला करने के साथ पूरे परिवार को तबाह कर देता है तथा समाज की नजरों में भी आदमी गिर जाता है। नशे से दूर रहने में ही हर किसी की भलाई है।
    जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जून माह में 17 केस दर्ज कर 20 आरोपित पकड़े गए। पुलिस ने 5 किलो डोडा चूरा पोस्त, 3 किलो 550 ग्राम गांजा, 4 किलो 910 ग्राम भुक्की, 5.25 ग्राम स्मैक एवं 3.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। स्कूलों और कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs