• Breaking News

    आंधी व तूफान से पेड़ और बिजली के पोल गिरे, हजारों का नुकसान

    नारनौल, 10 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गत शाम आए तूफान के कारण अनेक लोगों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं बिजली निगम को भी काफी नुकसान हुआ है। तेज तूफान के चलते अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ टूटकर गिर गए, बिजली के पोल और तार टूट गए और लोगों के तीन शेड भी उड़ गए| कुछ स्थानों पर कच्चे मकान, मकानों के अंदर बनी फाल्स सिलिंग और चारदीवारी भी गिरने का समाचार है| पोल और तार टूटने से शहर के अनेक मोहल्लों और कई गाँवों में रात भर बिजली गायब रही।
    शुक्रवार शाम से लेकर देर रात तक नारनौल क्षेत्र में तूफान का कहर जारी रहा। तूफानी तेज हवाओं के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है। गांव आजमनगर सिहार में बने जीके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तूफान की वजह से हजारों रुपए का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। अस्पताल के संचालक केके खोश्या ने बताया कि तूफान की वजह से अस्पताल में लगे सारी टीन शेड उड़ गए। अस्पताल में बना एसटीपी प्लांट भी तूफान की वजह से तहस-नहस हो गया। 

    वहीं गांव भुंगारका में आए तूफान की वजह से अनेक घरों के टीन शेड उड़ गए। एक कच्चा मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हालांकि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। कुछ जगह पर नई बन रही चारदीवारी भी गिर गई।
    तूफान की वजह से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अनेक जगह बड़े-बड़े पेड़ टूट कर गिर गए। जिसके कारण बिजली के पोल टूट गए। जिससे शहर व अनेक गांवों की बिजली सप्लाई पूरी रात्रि बाधित रही। बिजली नहीं होने के कारण लोगों को रात को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सब्जी मंडी व राव बंसी सिंह पार्क के पास कई पेड़ टूट कर गिर गए। वार्ड नंबर 7 जाट वाली ढाणी में भी कई पेड़ टूट गए। जिनकी वजह से काफी नुकसान हुआ है।
    मोहल्ला दया नगर, रविदास मंदिर के पीछे, छोटे बड़े तालाब की ओर, मेहता चौक के पास गांधी कॉलोनी, किला रोड, फ्रासखाना तथा गांव नसीबपुर तथा नीरपुर में बिजली के तार टूटने की वजह से रात भर बिजली गुल रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली निगम को भी हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs