कनीना क्षेत्र के गाँव भोजावास में एक व्यक्ति से रंगदारी माँगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है| एक आरोपी जिसके नाम से रंगदारी मांगी गई थी, को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है| आज गिरफ्तार किये गए आरोपियों में राममूर्ति उर्फ तरुण वासी सांवड, महेश्वर वासी सुंदरह और आशु वासी कासनी शामिल हैं। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सनोज वासी भोजावास ने थाना सदर कनीना में शिकायत देते हुए बताया था कि 26 मई को समय करीब 3 बजे उसके जनरल स्टोर पर 8-10 लडक़े आए और कहा कि पैसे लेने के लिए हमें क्रांति ने भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मारने में समय नहीं लगता, पैसे भेज देना नहीं तो मारपीट भी हो जाएगी और वारदात भी हो जाएगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वो सभी धमकी देते हुए चले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले क्रांति का भाई भी आया था और इसी तरह की बात कहते हुए खुद के फोन से क्रांति से बात कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी और आरोपी क्रांति को गिरफ्तार किया था। अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है |