भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में
गोलियां दाग कर कातिलाना हमला करने के संगीन मामले में विभिन्न संगठनों की
सामूहिक रोष बैठक संघर्ष समिति कार्यालय में समिति के प्रधान चन्दन सिंह
जालवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। रोष प्रदर्शन बैठक का संचालन संघर्ष
समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख
सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल द्वारा किया गया।
बैठक में गोलीकांड की इस संगीन व
गम्भीर जघन्य घटना की घोर भर्त्सना की गई और राष्ट्रपति, राष्ट्रीय
अनुसूचित जाति आयोग, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी व अन्य
उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर बहुजन समाज के नेता एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद
को स्पेशल जेड सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ साथ गोलीकांड के दरिंदों को
कड़ी सजा देने की मांग की है। गोठवाल ने बताया कि 28 जून 2023 को भीम
आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद
में गोलियां दाग कर कातिलाना हमला किया गया था, लेकिन अभी तक दोषियों को
गिरफ्तार करने की कोई आधिकारिक सूचना सरकार की ओर से नहीं दी गई है।
हरियाणा आवाज फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डा. शिवताज सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर
आजाद को पहले भी बार बार धमकियां दी गई है और फेसबुक व ट्विटर पर भी किसी
क्षत्रिय आफ अमेठी नामक संगठन ने यह पश्चाताप प्रकट किया है कि वह बच कैसे
गया, जिस बाबत गृहमंत्री व जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई थी। इसके बावजूद
कातिलाना हमला होना एक अचरज व संशय पैदा करता है। यह हमला भीम आर्मी चीफ
पर नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज पर किया गया है। समिति के प्रधान चन्दन
सिंह जालवान, हरियाणा चमार महासभा के प्रधान अनिल फाण्डन, धानक समाज के
महेंद्र सिंह खन्ना आदि ने अपने संयुक्त बयान में इस संगीन अपराध के
दोषियों को फास्ट ट्रैक ट्रायल के तहत जांच करवाने व कठोर दण्ड देने की
मांग की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय आरक्षण बचाओ संघर्ष
समिति के प्रधान लाला राम नाहर, संघर्ष समिति के प्रमुख सलाहकार शिवनारायण
मोरवाल, गुरु रविदास महासभा के प्रधान बलबीर सिंह बबेरवाल, संघर्ष समिति के
उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, महर्षि वाल्मीकि सभा के राजेश चांवरिया, खटीक सभा
के पतराम खिंची, कोली सभा के तोताराम, पूर्व लेखाधिकारी रामकुमार ढै़णवाल,
कबीर सामाजिक उत्थान संस्था के प्यारेलाल चवन व सुमेर सिंह गोठवाल, संघर्ष
समिति के जयपाल सिंह, रामनिवास, रामचंद्र गोठवाल, हजारीलाल खटावला, पूर्व
अधीक्षक गुगन राम, धर्मवीर कटारिया, अतर सिंह खिंची, अनूप सिंह व प्रवीण
प्रजापत आदि सदस्य उपस्थित रहे।