नारनौल, 20 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शहर थाना की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नसीबपुर नारनौल से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान प्रदीप वासी खेतड़ी राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया, आरोपित चोरी के मामले में बहरोड़ राजस्थान में बंद था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामसिंह निवासी शेखपुरा ने थाना शहर नारनौल में बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका लडक़ा बाईक लेकर शहर नारनौल गया था, शाम के समय उसके लडक़े ने बताया की नसीबपुर नारनौल से बाईक चोरी हो गई। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाईक चोरी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में बाईक को पहले बरामद कर लिया था।