• Breaking News

    किसानों पर लाठी चार्ज के विरोध में संगठनों ने प्रदर्शन कर सी एम का पुतला फूँका

    नारनौल, 7 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    संयुक्त किसान मोर्चा जिला महेन्द्रगढ़ की ओर से किसान संगठन आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन व भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने संयुक्त रूप से किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने एकत्रित होकर जुलूस के साथ महावीर चौक पहुंचकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। 
    इस अवसर पर एआईकेकेएमएस के जिला प्रधान कामरेड बलबीर सिंह ने कहा कि सुरजमुखी फसल को एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर आंदोलनरत शाहबाद (कुरूक्षेत्र) और अम्बाला मोड़ी मंडी में सुरजमुखी उत्पादक किसानों पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज की आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन कड़ी निन्दा करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं व सभी किसानों को तुरंत रिहा किया जाए तथा सुरजमुखी उत्पादक किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि सुरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग पर किसान शान्ति पूर्ण तरीके से प्रतिरोध कर रहे थे, जबकि सरकार एमएसपी समर्थन मूल्य की बजाय भावांतर प्रणाली किसानों पर थोप रही है, जो कि एमएसपी को अन्तत: समाप्त करने की चाल है। भावांतर के तहत किसानों को प्रति किवंटल एक हजार का घाटा होना निश्चित है। 
    भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला अध्यक्ष ऱंगलाल तंवर ने कहा कि किसानों पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज घोर निंदनीय है| उन्होंने कहा कि एक तरफ उत्पादन खर्च बढऩे और समर्थन मूल्य न दिए जाने से किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। किसान नेताओ ने कहा कि जिला महेन्द्रगढ़ में भी बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का भी मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने मांग की कि रबी की फसलों को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाए तथा मुआवजा बीमा कंपनियों के भरोसे नहीं बल्कि सरकार स्वयं अपने खजाने से किसानों को तुरंत मुआवजा दें। क्योंकि फसल बीमा कंपनियां जिला प्रशासन पटवारी, तहसीलदार द्वारा किए गए गिरदावरी व फसल नुकसान के आंकड़े को ही नकार रही है। किसान नेता ने किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने, फसल खराबे का मुआवजा व गिरफ्तार किसान नेताओं व किसानों की तत्काल रिहाई, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर एआईकेकेएमएस जिला सचिव व्रतपाल सिंह, सीताराम प्रधान, छाजूराम रावत, मास्टर बिजेंद्र सिंह सहित अनेक किसानों ने भाग लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs