एस वी एन स्कूल, नीरपुर के छात्र उमंग कौशिक ने जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया है|
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती कांता यादव ने बताया कि उनके विद्यालय का नीट के बाद जेईई एडवांस का परिणाम भी अच्छा रहा है| विद्यालय के छात्र उमंग कौशिक पुत्र श्रीमती अरुणा कौशिक एवं प्रवीण कौशिक ने जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया है|
उन्होंने बताया कि इस बार की नीट परीक्षा में भी उनके विद्यालय की एक छात्रा और एक छात्र ने सफलता प्राप्त की है| जिनमें अदिति यादव पुत्री श्रीमती सुमन एवं सुधाकर यादव निवासी गुवाना ने 667 अंक और अरमान खान पुत्र श्रीमती शबनम एवं अखतर अली निवासी कुंजपुरा ने 621 अंक प्राप्त किये हैं|
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और विद्यालय से मिले कुशल मार्गदर्शन के साथ-साथ परिवार के सहयोग को देते हुए कहा है कि विद्यालय और परिवार की प्रेरणा से लक्ष्य हासिल करना संभव हुआ|