• Breaking News

    खेतों से केबल, नोजल की चोरी जारी, पुलिस के हाथ खाली

    नारनौल, 4 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अटेली क्षेत्र के गाँवों में कुओं से नोजल, बिजली की केबल के साथ-साथ अब चोरों ने पीतल के हुक्कों पर भी हाथ साफ़ करना शुरू कर दिया है| किन्तु पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है| 

    बीती रात चोरों ने फिर दो गाँवों में चोरी को अंजाम दिया है| पुलिस को दी शिकायत में गांव फतनी के सुरेंद्र ने बताया है कि गत रात अज्ञात चोरों ने उनके खेत से पाइप में लगी 14 पीतल की नोजल और करीब 50 फुट केबल चुरा ली है। इसके अलावा चोरों ने गांव के ही महाशय राम अवतार के कुए से करीब 100 फुट केबल व एक पीतल का हुक्का भी चुरा लिया। इनके अलावा चोर गांव के ही हनुमान के ट्यूबवेल से भी करीब 200 फुट केबल तथा 10 पीतल के नोजल व एक पीतल का हुक्का, बिल्लू राम के ट्यूबेल से 20 फुट केबल 11 पीतल की नोजल चुरा ले गए। चोरों ने हनुमान व राम अवतार के ट्यूबेल के पास बने कमरे का ताला तोडक़र उसमें से भी सामान चुराया है। 
    उधर गांव राजपुरा के दयानंद के कुए से करीब 80 फुट केबल, 13 पीतल की नोजल तथा एक एलुमिनियम की टी चोर चुरा ले गए। 
    गांव ताजपुर के हनुमान ने भी पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें बताया है कि चोर उसके कुए से 7 नोजल, राजपाल के कुए से 6 नोजल तथा 20 फुट केबल व एक ऑटोमेटिक सिस्टम चुरा ले गए। गांव के ही जोरावर के ट्यूबेल से 100 फुट केबल तथा एक स्टार्टर भी चोर चुरा ले गए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs