• Breaking News

    पार्क में घूम रहे युवकों पर हमला, एक भागने से सफल, दूसरे के पेट में मारा चाकू

    नारनौल, 4 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में घूमने आए दो युवाओं के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने और चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध घायल युवक ने शहर थाना पुलिस में एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    मोहल्ला केशव नगर निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में घूमने के लिए आया था। जहां उसे उसका दोस्त केशव नगर निवासी तिलक मिल गया। युवक का आरोप है कि इस दौरान तीन युवक आए और तिलक को मारने लगे। इनमें एक ने दूसरे युवक से कहा कि चाकू निकाल, जिस पर तिलक वहां से भाग गया। 
    इसके बाद उक्त युवक ने पीड़ित से कहा कि उसने इंस्टाग्राम पर उसके खिलाफ फालतू बोला था। दीपक शूटर कारोता नाम के युवक ने उसे थप्पड़-मुक्के मारे। इस पर उसने उनको धक्का मारा और अपने आप को बचाने की कोशिश की तो दीपक शूटर ने दूसरे युवक से चाकू लेकर उसके पेट में मारा। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर युवक भाग गए। परिजनों व अन्य लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दीपक शूटर सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs