थाना सदर नारनौल और थाना नांगल चौधरी की टीम ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 ट्रॉलियों और 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध खनन की रोकथाम के लिए थाना सदर नारनौल और थाना नांगल चौधरी की टीम ने स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रॉलियों में बजरी भरकर ले जाई जा रही थी। पकड़ी गई ट्रॉलियों में 7 ट्रॉलियों में बजरी और एक ट्रॉली में पत्थर भरे हुए थे। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को खनन विभाग के हवाले कर दिया गया है। जिन्हें खनन विभाग की टीम द्वारा सीज कर दिया गया है। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।