नारनौल, 30 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
मण्डी अटेली अनाज मंडी में दुकान के बाहर रखे सरसों के 65 कट्टे चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आढती की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राता कला निवासी हरीश कुमार ने बताया है कि उसकी अटेली अनाज मंडी में जेएमसी ट्रेडर्स के नाम से आढ़त की दुकान है। उसने मंडी में दो दुकानें ले रखी हैं। उसने दुकान नंबर 8 के बाहर करीब 233 कट्टे सरसों के लगाए हुए है। जिन्हें वह हर दूसरे-तीसरे दिन चैक करता है।
पीड़ित ने बताया है कि बुधवार शाम के समय जब उसने सरसों के कट्टे चैक किये तो लगभग 65 कट्टे कम मिले तथा तिरपाल ढका हुआ था। जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति किसी वाहन से चोरी करके ले गया। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।