नारनौल, 25 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
कनीना के गांव धनौदा की एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर कुछ युवकों ने 59500 रुपये निकाल लिए| महिला ने इसकी शिकायत बैंक और थाणे में दर्ज करवाई है।
गांव धनोदा निवासी सुमन ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसे घर खर्च के लिए पैसे की आवश्यकता थी, इसलिए उसने आपना एटीएम कार्ड अपने देवर नवीन को देकर पैसे निकलवाने के लिए कहा| जब वह पैसे लेने कनीना गए तो वहां पर एटीएम में पहले से मौजूद कुछ लडक़ों ने चालाकी से उनका एटीएम बदल दिया। इसके बाद उन्होंने खाते से 59000 रुपये निकाल लिए। जिसका पता हमें चला तो हमने इसकी सूचना पंजाब नेशनल बैंक तथा पुलिस थाने में दी। लेकिन अब तक कहीं से भी कोई विशेष कार्रवाई नहीं हुई है| पीडिता ने पुलिस से आरोपियों का पता लगाने तथा पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।