• Breaking News

    पुलिस की 57 पार्टियों ने रात को वाहनों और लोगों की जांच की, 96 वाहनों के चालान काटे

    नारनौल, 17 (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से बीती रात को अनेक जगह नाका लगाकर जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले की पुलिस रात भर अलर्ट रही। सडक़ पर दौडऩे वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच व पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस की 57 चेकिंग पार्टियों ने चेकिंग की, जिसमें पुलिस के द्वारा वाहनों को चेक किया गया और 96 वाहनों के चालान किए गए।
    पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले को पूरी तरह सील करने के लिए बाहरी व भीतरी 57 स्थानों पर नाके लगाए, करीब 250 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया और 10 जगहों पर राइडर, पीसीआर ड्यूटी लगाई गई। जिले के डीएसपी भी रात्रि चेकिंग पर रहे। इस दौरान 211 ऐसे व्यक्तियों को चैक किया, जो अन्य राज्यों से आए हुए पाए गये। जिनके निवास स्थानों की तस्दीक करने के लिए संबंधित थानों में पत्राचार के लिए उनके पर्चे अजनबी काटे गए। सभी पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त व नाका ड्यूटी चेक की। 
    पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आपके आस–पास या मौहल्ले में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना/चौकी पुलिस को दें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs