• Breaking News

    नांगल चौधरी हलके की 38 सडक़ों का होगा जीर्णोद्धार, टेंडर आमंत्रित

    नारनौल, 13 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा सरकार की प्रत्येक विधानसभा में 25 करोड़ रुपए की लागत से लोकनिर्माण विभाग की सडक़ों का जीर्णोद्धार करने की योजना के तहत नांगल चौधरी हलके की 38 सडक़ों के कार्य के लिए टैंडर आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से अधिकांश सडक़ों पर जुलाई अगस्त महीने में काम प्रारंभ होगा। एक से अधिक गांवों को जोडऩे वाली कई सडक़ों की चौड़ाई 12 फ़ुट से बढ़ाकर 18 फ़ुट करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंज़ूरी दी है जिनमें मुख्य रूप से अक़बरपुर से भुंगारका एवं भांखरी से बदोपुर रोड शामिल हैं।
    इसके अलावा आकोली, नेहरूनगर, इकबालपुर नंगली, भोजावास, नांगल कालिया, सिरोही बहाली, दताल, ढाणी जाजमा, अमरपुरा, बूढवाल, नायन, ढाणी कांकड़वाली, बखरीजा, ख्वाजपुर, बामनवास, सरेली, ढाणी कुम्भावाली, ढाणी प्रेमावाली, गोद, बलाह खुर्द, बखरीजा, थनवास, मूसनोता, शिमली, दोंखेरा, गोलवा, जादुपुर, चैकमलिकपुर, मुलोदी, मुरारीपुर, टहला, मुकन्दपुरा गांवों के एप्रोच रोड शामिल हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs