स्थानीय सीआईए ने शुक्रवार रात को भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब ले जा रहे एक टैंकर को पकड़ा है। शराब, तेल के टैंकर में पेटियों में भरकर नेशनल हाईवे 152डी से पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने टैंकर में से 310 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। इस नेशनल हाईवे पर पूर्व में भी कई बार गुजरात ले जाई जा रही शराब पकड़ी जा चुकी है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के जालोर जिला के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिस टैंकर में शराब ले जाई जा रही थी। उस पर गुजरात की नंबर प्लेट लगी हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे नंबर 152डी से होते हुए गुजरात के नंबरों का एक तेल का टैंकर अवैध रूप से शराब भरकर पंजाब से गुजरात जाएगा। अगर रेड की जाए तो उस पर काबू पाया जा सकता है। सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस ने 152डी पर जाट गुवाणा के पास बने टोल पर रात को करीब 9 बजे नाकेबंदी शुरू की। इस दौरान एक ट्रक तेल टैंकर दादरी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसके नजदीक आने पर नंबर देखे तो गुजरात के नंबर दिखाई दिए। ट्रक को रुकवाने पर उसके अंदर राजस्थान के जालौर निवासी धोला राम ड्राइवर बैठा हुआ था। इस पर पुलिस ने टैंकर को चेक करवाने के लिए ड्राइवर से कहा। चेक करने पर पाया कि टैंकर के नीचे ट्रक की चद्दर काटकर अलग से प्लेट लगाई गई थी। तेल टैंकर के अंदर देखा गया तो उसके अंदर पेटियों में भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी।
तेल टैंकर के अंदर से शराब की पेटियां निकलवा कर उनकी गिनती की गई तो उसमें अलग अलग बैच की शराब निकली। पुलिस ने जब ड्राइवर से लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।